आक्रामक कुत्ता क्यों होता है ?
ज्यादातर लोग बोलते है की पिटबुल, रॉटविलर ,जर्मन शफ़्रेड और भी कई ब्रीड है जो जल्दी आक्रमक हो जाते है।
कई कुत्तो में ये जनेटिक दिक्क्त होती है
जैसे पिटबुल और रॉटविलर डॉग बहुत ज्यादा अकर्मक होते है
लेकिन कई घरो में शिट्जू पामेलियन, लबरा और रेटरीकवर भी काटते हुए आपको नज़र आएंगे इसका कारण क्या है ?
कारण बिना वजह काटने का
आप जरा सोच कर देखिये की कोई आपको अपने साथ ले गया और रस्सी के साथ बांध दिया ,न आपसे बात की न ही आपको एक जगह दी जहा पर आप कुछ खेल सको या कुछ कर सको.
किया अब आप इस स्थिति में सामान्य रह पाएंगे ?नहीं न फिर आप एक जानवर से कैसे उम्मीद कर सकते है जिसे आपकी दुनिया के तोर तरीको के बारे में पता ही नहीं है ,ये आपको समझना होगा की उसे समझाना किया है
लोग घर पर कुत्ता पाल तो लेते है पर एक बाकि चीज़ो की तरह वो उसको ट्रीट करते है
सबसे पहले उनको ये पता होना चाहिए की कुत्ता कोई चीज़ नहीं है की आप उसे मन बहलाने के लिए ले आये
एक कुत्ता एक जिमेवारी है ठीक वैसे ही जैसे आप अपनी फॅमिली प्लैनिंग करते है एक नए बच्चे के साथ ।
हर किसी को अपना स्पेस और अपना टाइम चाहिए होता है
अगर आप अपने पालतू कुत्ते को हर वक्त बांध कर रखते है
बिना बात के उसको छेड़ते है
अपनी मर्जी से उसे कुछ करने नहीं देते
तो ये स्वभाविक है की आपका कुत्ता चिड़चिड़ा हो जायेगा
अगर समय रहते हुए भी आपने गौर नहीं किया तो ये चिड़चिड़ापन आक्रमक में बदल जाता है
और अगर एक बार पालतू ने किसी को काट लिया तो उसे वापिस बिना काटने वाली दुनिया में लानालगभग मुश्किल हो जाता है
इसलिए मालिक को चाहिए की वो अपने पालतू को एक फॅमिली मेंबर की तरह रखे ऐसी नौबत आये ही न ,
जानवर को नहीं पता होता इंसानी तोर तरिके ,जैसे आप अपने घर पर बच्चो को भी सिखाते है ये सही ये गलत ,ऐसा करना होता है ऐसा नहीं ,यही सब रूल पालतू कुत्तो पर भी लागु होता है।
आपका पालतू कुत्ता आक्रमक न हो इसलिए आपके कुत्ते को ट्रैनिंग की भी जरूरत पड़ेगी
ये ब्लॉग था की एक कुत्ता किस कारण से आक्रमक होता है
लेकिन ये आक्रमक कुत्ता ठीक कैसे होगा ये हम आपको दूसरे ब्लॉग में बतायंगे
अगर आप एक बार अपने कुत्ते को ट्रेनिंग सीखा देंगे और उसको उसी के हिसाब से समय देंगे तो भविष में आपको इसका सहमना नहीं करना पड़ेगा
इसलिए इस गतिविधि से बचे और अपने पालतू को एकअच्छा जीवन दे
अगर आपके कोई भी सवाल हो अपने पालतू को लेकर तो आप हमसे उसके बारे में पूछ सकते है
No comments